Saturday, 4 May 2019
लोकसभा चुनाव में युवाओं के लिए ‘पॉलिटिकल’ तराने
लोकसभा चुनाव में युवाओं के लिए ‘पॉलिटिकल’ तराने
बॉलीवुड और राजनीति का गहरा रिश्ता है फिर चाहे बात अभिनेताओं के नेता बनने की हो या फिर फिल्मी गानों पर सियासी पैरोडी की. पहले भी कई गाने सियासी संग्राम के हथियार बन चुके हैं. महंगाई पर महंगाई डायन वाला गाना अब भी कई मंचों पर सुनाई देता है. हाल ही में आई रणवीर सिंह की फिल्म गली ब्वॉय का ‘आजादी‘ गाना सबने देखा सुना होगा. इस आजादी वाले गाने पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों का दिल आ गया था.
देश में चुनाव और चुनाव प्रसार अपने चरम पर है. न्यूज़18 इंडिया की एक खास रिपोर्ट के अनुसार देश की 2 बड़ी पार्टियां सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी बढ़त बनाने की जुगत में जुटी हुई हैं। चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया सबसे नया और असरदार हथियार है, इसलिए चुनाव का एलान होने से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग का मैदान बना हुआ है। 2019 के चुनाव के लिहाज से पहला वार कांग्रेस की ओर से हुआ और इस वार के लिए इस्तेमाल की गई गली ब्वॉय फिल्म के आजादी वाले रैप सॉन्ग की पॉलिटिकल पैरोडी.
राजनीति में संकेतों, प्रतीकों नारों और गानों की खास जगह होती है. ऐसे में दोनो पार्टी अपनी-अपनी आजादी की बात कर रहीं हैं. आजादी तो सन 47 में ही आ गई थी पर प्रतीकों के जरिये जहाँ कांग्रेस ने अपने विडियो में बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाए वहीं बीजेपी के विडियो में भी गांधी-नेहरू परिवार से आजादी की बात की गयी है.
बीजेपी और कांग्रेस के जंग में इंसाफ की हुंकार है, आजादी के नारे हैं लेकिन निशाना है उन नौजवानों पर, जो सोशल मीडिया पर लंबा वक्त गुजारते हैं. चुनाव में यूथ वोटर बड़ा फैक्टर साबित होने वाले हैं, इसका अंदाजा बीजेपी और कांग्रेस, दोनों को है. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार को लेकर सभी पार्टियों ने अलग-अलग तरीकों का सहारा लिया. विचारधारा की इस लड़ाई के बीच 2019 की चुनावी महफिल में तमाम तरह के तराने गूंज रहे है. गाने की विधा रैप मे ही बीजेपी ने एक और गाना बनवाया, जो तुरंत ही वायराल हो गया. गाने का नाम थे बन्दा अपना सही है.
2014 के चुनाव में बीजेपी का सबसे घातक हथियार सोशल मीडिया ही था। युवा वोटरों पर मोदी का ऐसा जादू चला कि कांग्रेस कहीं की नहीं रही। कांग्रेस को सोशल मीडिया की ताकत थोड़ी देर से समझ में आई। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को उसी के अंदाज में हराया, जमीन पर दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला, तो सोशल मीडिया पर राजनीतिक तानों से भरे तरानों ने.
अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर सियासी बमबारी कर रही है तो बीजेपी के सोशल मीडिया सेनानी भी डटे हुए हैं. इस दिलचस्प राजनीतिक जंग का परिणाम तो 23 मई को ही पता चलेगा.
Thursday, 2 May 2019
Stay Cool this Summer with Gits!
Stay Cool this Summer with Gits!
Summers in India aremarked by rising temperature, dry weather and humidity. Though
we dread the climate we look forward to those delicious and cool beverages to quench
our thirst and keep us cool.Gits Food’s‘Badam and PistaFalooda mix’ and ‘Rose
Falooda mix’are a perfect choice to satiate the taste buds while replenishing the lost
nutrients.
With no added preservatives,artificial flavours and colours, the Falooda mixes are a
perfect blend of vermicelli and sweet basil (sabja seeds) making it a popular choice of
beverage to beat the heat. The bland basil seeds blend easily with beverages. Besides
adding fiber, theyact as natural coolants to the body. The mixes also have real dry
fruits as Badam and Pista which help boost immunity.
So what are you waiting for, get out there and grab one of Gits’ delicious Falooda mixes
to make your own refreshing and crunchy drink in just 3 easy steps. What more! You
can add a scoop of your favourite vanilla icecream too!
Gits products are available across leading retail outlets, departmental stores and
ecommerce platforms.You can also order online on www.gitsfood.com
About Gits Food:
Gits Food is a legacy in the convenience packaged food segment in India. Established in 1963,
Gits pioneered the convenience packaged food segment by being the first company to introduce
the concept of Instant Mixes in India. Since inception, the quality policy, as set by the founders
is simple & valuable: “We will not sell what we don’t relish ourselves”. They are not just the
pioneers in introducing prepackaged foods but are also amongst the first Food Product
manufacturing companies in India to obtain ISO 9001 – 2008 (Quality Standard) ISO 22000
(Food safety).
Over the years, Gits has developed a large number of products within its portfolio including
Instant Mixes (Ready-to-Cook), Ready Meals (Ready-to-Eat), and Dairy products. Gits is widely
distributed across India & exports to over 40 countries across the globe.
Subscribe to:
Posts (Atom)