Wednesday, 25 September 2019

एंटरटेनमेंट जगत में नाम कमाने को तैयार ट्रूपल के सीक्रेट सुपरस्टार स्टार्स- चैनल हेड रोहित सिंह

इंदौर: इंदौर शहर के सबसे बड़े लाइव इवेंट में ऑनलाइन न्यूज़ कम व्यूज प्लेटफार्म ट्रूपल डॉट कॉम द्वारा आयोजित “ट्रूपल प्रेजेंट्स ओपन माइक सीजन वन” का नाम भी शामिल हो चुका है. 28 सितम्बर को होने जा रहे इसके फाइनल मुकाबले में चुने गए प्रतिभागियों के बीच भी उत्साह जोरों पर है. सिंगिंग, डांसिग और पोएट्री जैसी विभिन्न कैटेगरी में प्रतिभागियों का चुनाव किया गया है. इस पूरे आयोजन में सिंगिंग कैटेगरी के लिए निर्णायक की भूमिका निभा रहे ट्रूपल डॉट कॉम चैनल हेड रोहित सिंह चंदेल के मुताबिक एंटरटेनमेंट जगत में ट्रूपल के सीक्रेट सुपरस्टार्स की एंट्री भी जल्द होने वाली है. ट्रूपल डॉट कॉम द्वारा आयोजित ‘ट्रूपल प्रेजेंट्स ओपन माइक’ में सिंगिंग कैटेगरी में चुने गए फाइनलिस्टों को बेजोड़ प्रतिभा का धनी बताते हुए रोहित ने कहा कि, “हम सभी के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, बस उसे किसी मंच की जरुरत होती है. ट्रूपल ने अपने ओपन माइक के माध्यम से जो अनोखी पहल की है उससे कई छिपी हुई प्रतिभाओं को नया मुकाम मिलेगा. यह हर प्रतिभागी के हुनर को एक प्रभावशाली मंच उपलब्ध करने के वादे के साथ आगे बढ़ रहा है. जो बेहद महत्वपूर्ण बात है.” उन्होने आगे कहा कि, जिस तरह से सिंगिग डांसिंग और पोएट्री में कॉम्पिटिशन देखने को मिला है, उस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ट्रूपल का सीक्रेट सुपरस्टार देखने को मिले. फाइनल में जजेज को काफी मुश्किल होने वाली है. सभी प्रतियोगी एक से बढ़कर एक है और इनमें से टॉप तीन का चुनाव करना,निर्णायक मंडल के लिए भी बेहद चैलेंजिंग होने वाला है. बता दें कि ट्रूपल डॉट कॉम द्वारा आयोजित इस ओपन माइक का मकसद नई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए था जोकि अपने लक्ष्य की ओर सफलता से बढ़ रहा हैं. इस प्रतियोगिता में विजय होने वाले प्रतिभागी को ट्रूपल की तरफ से 50,000 रूपये की कीमत तक के उपहार दिए जाएंगे.

No comments:

Post a Comment